अजमेर के केशरगंज क्षेत्र के चटाई मोहल्ला में सस्ते दाम पर देसी घी बेचने की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा दल ने ए.ए. ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई की. मौके पर वेंडर नुशरत इमाम मिला. उसने बताया कि वह पंजाब और हरियाणा की कंपनियों से घी खरीदता है. वेंडर के अनुसार, 350 से 360 रुपए प्रति किलो घी खरीदता है, उसे 380 रुपये प्रति किलो की दर से बेचता था. कीमत और गुणवत्ता पर संदेह होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी. #rajasthan #ghee #fooddepartment #Ghee #fakeghee #naklighee