Fake Ghee खाने से हो रही ये बीमारियां | Rajasthan Top News | Punjab | Haryana | Latest News

  • 8:37
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2026

अजमेर के केशरगंज क्षेत्र के चटाई मोहल्ला में सस्ते दाम पर देसी घी बेचने की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा दल ने ए.ए. ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई की. मौके पर वेंडर नुशरत इमाम मिला. उसने बताया कि वह पंजाब और हरियाणा की कंपनियों से घी खरीदता है. वेंडर के अनुसार, 350 से 360 रुपए प्रति किलो घी खरीदता है, उसे 380 रुपये प्रति किलो की दर से बेचता था. कीमत और गुणवत्ता पर संदेह होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी. #rajasthan #ghee #fooddepartment #Ghee #fakeghee #naklighee

संबंधित वीडियो