Farmer Protest: Merta में किसानों की हुंकार, कल से महापड़ाव, Jaipur कूच की तैयारी | Mahapanchayat

  • 11:32
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2026

मेड़ता (राजस्थान) में किसानों की महापंचायत के बाद आंदोलन ने अब बड़ा रूप ले लिया है। फसल बीमा क्लेम, रेलवे लाइन के लिए भूमि अवाप्ति (Land Acquisition) और हाईटेंशन बिजली लाइनों के मुआवजे जैसी 5 प्रमुख मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर और बसों के साथ मेड़ता पहुंचे। प्रशासन के साथ हुई वार्ता विफल रहने के बाद किसान नेताओं ने कल से अनिश्चितकालीन धरने और 8 तारीख को अपनी मांगों को लेकर राजधानी जयपुर कूच करने का फैसला किया है। 

संबंधित वीडियो

8am_raj
10:39
जनवरी 08, 2026 09:38 am IST