Farmer Protest in Jalore : Jawai Dam के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर किसानों प्रदर्शन का जारी

  • 5:42
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2024

Farmer Protest in Jalore: जालोर में जवाई बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 10वें दिन भी प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन में शामिल 300 गांवों के किसानों ने किसानों ने जोधपुर-बाड़मेर हाईवे (Jodhpur-Barmer Highway) जाम किया. किसानों के विरोध को शांत करने के लिए प्रशासन ने भी बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की थी. यह प्रदर्शन बांध के पानी के बंटवारे को लेकर है, जिसका एक तिहाई हिस्सा और बीमा क्लेम की लंबित राशि को लेकर किसान मांग कर रहे हैं. वहीं, किसानों के समर्थन में व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखा है. बीते दिन इस प्रदर्शन के चलते जालोर (Jalore) की ओर जाने वाली सड़कें दोपहर तक बंद रही.

संबंधित वीडियो