Farmer Protest:नागौर के मेड़ता सिटी में किसानों की महा पंचायत आयोजित की गई...जिसमें 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन के तत्वाधान में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के किसान सभा स्थल पर पहुंचे...जहां फसल खराबी के मुआवजे सहित रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण किए जाने ओर उचित मुआवजा दिलाने सहित अन्य मुद्दों पर सभा आयोजित की गई...और स्थानीय प्रशासन एसडीएम मेड़ता से किसान यूनियन के प्रतिनिधियों की वार्ता के बाद सफल नहीं होने के चलते अब किसान महापंचायत और निश्चित कालीन धरने में परिवर्तित हो गई है...और इस धरने के अनुमति के लिए जिला प्रशासन को पत्र सोपा गया है इस पर जांच के बाद प्रशासन निर्णय करेगा...अब अपनी मांगों को लेकर किसान 8 जनवरी को ट्रैक्टरों पर सवार होकर जयपुर कूच करेंगे.... #mahapanchayat #farmersprotest #rajasthannews #kisanandolan #mertacity #jaipur #FarmerRights #rajasthanpolitics #agriculturenews