पिता पुत्र ने शुरू किया अनुठा स्टार्टअप देते हैं अंतिम संस्कार के स्पेशल पैकेज

  • 8:48
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2024
बदलते इस दौर में आपने कई नए स्टार्टअप देखे और सुने होंगे लेकिन जोधपुर (jodhpur) में एक पिता और पुत्र ने एक अनूठे स्टार्टअप (Startup) की शुरुआत की है, जिसका नाम है 'अंतिम सत्य' जहां आमतौर पर शादी या मांगलिक कार्यों में आपने कहीं इवेंट कंपनियों को अरेंजमेंट करते देखा होगा. लेकिन जोधपुर के इस पिता और पुत्र का अंतिम सत्य नाम का यह अनूठा स्टार्टअप किसी परिवार में होने वाली मृत्यु पर उन्हें विशेष पैकेज के आधार पर 15 से अधिक सुविधाएं मुहैया करवा रहा है. जिसमें शोकाकुल परिवार के घर अंतिम संस्कार से लेकर अस्थि विसर्जन तक का कार्य ये कंपनी कर रही है. इस अनूठे स्टार्ट अप पर NDTV की ये स्पेशल रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो