Fertilizer Crisis in Bhilwara: भीलवाड़ा में खाद संकट ने किसानों को झकझोर दिया है। 15 दिन तक इंतज़ार, लंबी कतारें और ब्लैक मार्केटिंग की मार… प्रशासन मौन रहा, किसान परेशान रहे। मंगलवार को 1300 बैग पहुंचे, लेकिन ये राहत नाकाफी है। सवाल यही है कि जब सरकार कहती है कि खाद पर्याप्त है, तो किसानों को क्यों तरसाया जा रहा है? #fertilizer #fertilizercrisis #bhilwara #latestnews #rajasthan