Jhunjhunu Gang War: राजस्थान के झुंझुनू जिले में शुक्रवार को हुई कथित गैंगवार में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह घटना नवलगढ़ के गोठड़ा थाना क्षेत्र स्थित खिरोड़ गांव के पास हुई। झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि घटना में हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनील सुंडा मारे गए। इस मामले में पुलिस ने कृष्णकांत के दो साथियों को दबोचा है। #JhunjhunuGangwar #NawalgarhNews #RavindraKatewa #RajasthanCrime #Gothra #JhunjhunuPolice #Gangwar #RajasthanNews #CrimeNews #murdercaseupdate