दोस्त से झगड़ा, छात्र ने की आत्महत्या, परिवार से दूर बच्चे, क्या वजह?

  • 24:57
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2025

Suicidal Behaviors: जयपुर (Jaipur) के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में 9वीं क्लास के एक छात्र ने बीते 3 जुलाई को जहर पीकर आत्महत्या कर ली है. छात्र के जहर पीने का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, छात्र ने दोस्तों से परेशान होकर आत्महत्या की. उसके दोस्त उस पर एक केस में राजीनामे को लेकर 2 लाख रुपये का दबाव बना रहे थे. जांच में पता चला कि छात्र को कोई ब्लैकमेल कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. #SuicidalBehaviors #Bullying #Blackmail #TeenageSuicide #JaipurNews #RajasthanNews #MentalHealthMatters #CyberBullying

संबंधित वीडियो