Finance Company Scam: इस समय देश में कई प्राइवेट फाइनेंस कंपनी(Finance Company) चल रही है. इसमें कई तो बहुत बड़ी कंपनियां हैं लेकिन कई छोटी और नई. इसमें कई कंपनियां फटाफट लोन और कमाई का लालच दिखा लोगों की गाढ़ी कमाई भी हड़प रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है. गुजरात की एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी पर 6000 करोड़(6 thousand crores) रुपए के घोटाले का आरोप लगा है. इस कंपनी के दफ्तर गुजरात(Gujrat) के सीमाई इलाके में मौजूद राजस्थान के डूंगरपुर(Dungarpur) जिले में ही है. जहां गुजरात से आए कुछ लोगों ने ऑफिस पर हमला कर बोर्ड तोड़ दिया.