सुखदेव स्मारक पर फायरिंग, पुलिस ने लिया जायजा

Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में स्थित स्मारक पर फायरिंग की सूचना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना पर एएसपी राजकंवर और गोगामेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. लेकिन सूचना मिलने के बाद इसकी जांच शुरू हुई तो फायरिंग होने के किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं. एएसपी राजकंवर ने बताया कि सुबह थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समाधि स्थल पर फायरिंग हो गई. जिस पर तुरंत थानाधिकारी को मौके पर पहुंचने के निर्देश देकर खुद घटनास्थल पर पहुंची. #SukhdevSinghGogamedi #FiringNews #Gogamedi #RajasthanNews #FakeFiringAlert #NoEvidenceFound #PoliceInvestigation #GogamediPolice #ShootingFalseAlarm #RajasthanPoliceUpdate

संबंधित वीडियो

KISAN_RAJ_430PM
13:54
सितंबर 11, 2025 07:28 am IST