राजस्थान में मानसून का कहर जारी है। चित्तौड़गढ़ में रुरेल नदी पर पुलिया पार करते समय बाइक समेत एक पूरा परिवार पानी के तेज बहाव में बह गया। बाइक पर सवार पांच लोगों में से तीन को बचा लिया गया, लेकिन एक महिला और एक बच्ची अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।