राजस्थान में बेमौसम बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी है, जिससे 28 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3 अक्टूबर तक जारी रहने वाली इस अप्रत्याशित बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मूंग, मोठ, बाजरा और ग्वार जैसी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे कृषि समुदाय को भारी नुकसान हुआ है। कोटा, झुंझुनू और सीकर जैसे शहरों में जलभराव की व्यापक तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है