Flying Training Centre Banswara: खुलने जा रहा है फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर, भजन सरकार ने शुरू किया काम

  • 3:50
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2025

राजस्थान (Rajasthan) के जिस बांसवाड़ा (Banswara) जिले में रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी नहीं है. अब उस जिले के युवा हवाई जहाज उड़ाना सीखेंगे. इसके लिए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है. बांसवाड़ा (Banswara) में फ्लाइंग स्कूल ट्रेनिंग सेंटर के लिए दिल्ली की कंपनी के साथ एमओयू भी हो चुका है. राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में स्थित तलवाड़ा हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग सेंटर शुरू होगा. बीते दिन 15 जनवरी को इस संबंध में भोगौलिक स्थिति का सर्वे करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि 5 एयरक्राफ्ट लेकर टीम दिल्ली से हवाई पट्टी पहुंची. एविएशन कंपनी के शार्दुल और भार्गवी के नेतृत्व में टीम यहां पहुंची और सर्वे किया गया. टीम की ओर से सर्वे किया गया और रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएगी. इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा. 

संबंधित वीडियो