Jaisalmer में करोड़ों साल पुराने Dinosaur के अंडे का Fossil मिला? जांच जारी

  • 5:50
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2023
जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के किशनघाट (Kishanghat) जेठवाई-गजरूप सागर की पहाड़ियों में जुरासिक (Jurasic) कालखंड के अंडे का जीवाश्म (Fossil) मिला है. यह जीवाश्म उसी इलाके में मिला है,जहां साल 2018 और उससे पहले की रिसर्च में डायनासोर (Dinasaur) के होने के प्रमाण व जीवाश्म मिले थे. बताया जाता है कि यह जीवाश्म 7 सितंबर 2023 को भू जल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास इनखिया को जैसलमेर के किशनघाट जेठवाई-गजरूप सागर की पहाड़ियों में मिला.

संबंधित वीडियो