Honey Trap Gang: पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग के मुख्य सरगना और महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गैंग फेसबुक के जरिए व्यापारियों को जाल में फंसाकर लूटपाट करता था। हाल ही में एक व्यापारी को फेसबुक पर दोस्ती कर सुनसान जगह बुलाया गया और 1 लाख रुपये की ठगी की गई। #HoneyTrapGang #FacebookScam #CyberCrime #FraudstersArrested #PoliceAction #OnlineScams #CrimeNews #FinancialFraud #SocialMediaSafety