Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर शहर में एक बार फिर स्कूली छात्राओं को दोस्ती का झांसा देकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं जिसने एक बार फिर 1992 के अजमेर सेक्स स्कैंडल (Ajmwer Sex Scandal) की याद ताजा कर दी है. अजमेर के विजयगनगर इलाके में आरोप लगाया गया है कि कुछ युवकों ने नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. #ajmercrimenews #rajasthannews #detainbodycam #breakingnews #viralvideo