भरतपुर (Bharatpur) में अवैध खनन पर खनन विभाग और बंसी पहाड़पुर समिति ने संयुक्त कार्रवाई की. अवैध खनन में इस्तेमाल क्रेन, ट्रैक्टर और कंप्रेसर मशीन जब्त की गई. कार्रवाई की भनक लगते ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए, जिनके खिलाफ राजस्थान खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.