Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी से पहले ही छोटी काशी के गणेश मंदिरों में आस्था और भक्ति का सागर उमड़ रहा है. बुधवार से शहर के प्रमुख मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में नौ दिवसीय भगवान श्रीगणेशजी महाराज जन्मोत्सव का आगाज हुआ. मंदिर में सजे सवा लाख मोदकों की भव्य झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया. इन मोदकों को बनाने में 14600 किलो सामग्री का उपयोग हुआ. इस दौरान भगवान गणपति को माणक-पन्ना जड़ित विशेष मुकुट से धारण कराया गया.