फर्जी एडमिट कार्ड लेकर RAS मेंस का एग्जाम देने पहुंची युवती गिरफ्तार

  • 2:30
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2024

RAS Mains Exam 2023: उदयपुर (Udaipur) में एक महिला शनिवार (21 जुलाई) को RAS मेंस एग्जाम देने पहुंची. भूपालपुरा थाना क्षेत्र के फतह स्कूल पहुंची. जबकि, फतह स्कूल में RAS का एग्जाम था ही नहीं. एडमिट कार्ड पर भी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का फर्जी लोगो लगाया था. महिला RAS प्री परीक्षा भी पास नहीं हुई थी. इसके बाद भी मेंस का एग्जाम देने पहुंच गई.

संबंधित वीडियो