Girls Defense Academy: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) जिले में गर्ल्स डिफेंस एकेडमी की स्थापना होगी. इस बात की घोषणा बुधवार को कलकत्ता दौरे पर गए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने की. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कलकत्ता दौरे के दौरान ही बीकानेर में गर्ल्स डिफेंस एकेडमी के लिए 100 करोड़ के निवेश का MoU साइन हुआ. मालूम हो कि भारत-पाकिस्तान सीमा से सटा बीकानेर सैन्य बलों का बड़ा ठिकाना है. यहां पहले से ही महाजन फायरिंग रेंज, मिलिट्री बेस कैंप (Military Base Camp), एयरफोर्स स्टेशन (Air Force Station), एयरफोर्स का अपना एयरपोर्ट भी मौजूद है. अब यहां गर्ल्स डिफेंस एकेडमी बनने से सेना में जाने वाली लड़कियों की ट्रेनिंग भी यहां मिलेगी.