Girraj Tiwari Passes Away : राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी का 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि तिवारी जी का निधन अत्यंत दुखद है. उन्होंने तिवारी जी के शानदार और संयमित जीवन की प्रशंसा की, जिसमें उनकी जिंदादिली और इस उम्र में भी उनकी तेज याददाश्त सभी को प्रेरित करती थी