रमेश रोलानिया हत्याकांड के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस में सह-आरोपी शफीक खान के जिम को नगर परिषद ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण और तय परमिशन से इतर व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन को लेकर की गई है। नगर परिषद द्वारा 7 अक्टूबर को दो भवनों - प्रेरणा टावर और जेके प्लाजा - के खिलाफ नोटिस जारी किए गए थे। प्रेरणा टावर पर 8 अक्टूबर को कार्रवाई हुई थी, जहां रूफ टॉप रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया गया। अब 14 अक्टूबर को जेके प्लाजा में, जहां आवासीय परमिशन के साथ बेसमेंट, ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की अनुमति थी, वहां दूसरी और तीसरी मंजिल पर जिम सहित अन्य गतिविधियां चल रही थीं। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस अवैध निर्माण और संचालन को सील कर दिया गया है। देखिए इस बड़ी कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट।