Hanumangarh Ethanol Factory Issue: हनुमानगढ़ में प्रस्तावित एथनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों के आक्रोश और पर्यावरणीय चिंताओं के बीच श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से सांसद कुलदीप इंदौरा ने प्रदेश के अन्य सांसदों के साथ केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाक़ात की। इस दौरान किसानों की आशंकाओं, जल संसाधनों पर संभावित प्रभाव और पर्यावरणीय संतुलन पर गंभीर चर्चा हुई। सांसदों ने साफ कहा कि किसानों के हित, पर्यावरण की सुरक्षा और क्षेत्र की जल-सुरक्षा से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है। केंद्रीय मंत्री को बताया गया कि किसी भी औद्योगिक परियोजना से पहले स्थानीय किसानों की सहमति, पारदर्शी प्रक्रिया और ठोस पर्यावरणीय आकलन अनिवार्य है। सांसदों ने किसानों की आवाज़ को प्राथमिकता देते हुए इस मुद्दे पर न्याय की मांग की #hanumangarhnews #farmersprotest #ethanolfactoryprotest #TibbiViolence #rajasthannews #policelathicharge #Rathkhera #kisanmahapanchayat #breakingnews #farmers #kisanmahapanchayat #ndtvrajasthan #bhupendrayadav Kuldeep Indora