Hanumangarh News : इथेनॉल फैक्ट्री(Ethanol Factory) प्रदूषण से डरे किसानों का विरोध जारी है प्रशासन और किसान लगातार तीन महीनों से आमने सामने है. वहीं किसानों का कहना है की यहां इथेनॉल(Ethanol) का उत्पादन शुरू होने के बाद आसपास के क्षेत्र प्रदूषित होने से लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा.