Udaipur Files: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स' की रिलीज की तारीख 11 जुलाई 2025 है. लेकिन इससे पहले इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जा रहा है. इस फिल्म को राजस्थान में रिलीज नहीं कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (9 जुलाई) को सुनवाई की गई. हालांकि जस्टिस सुधांशु धुलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने याचिका खारिज कर दी और फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.