Jaisalmer News : जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने लगी और देखते ही देखते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. ट्यूबवेल की खुदाई कर रहा ट्रक भी उसी में समा गया. घटना की जानकारी पहुंचे प्रशासन ने आसपास के घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है. #jaisalmernews #TubeWellAccident #WaterRush #JaisalmerFlood #mohangarh #JaisalmerDisaster #JaisalmerEmergency #WaterFlow #JaisalmerSafety #floodnews #JaisalmerRescue #jaisalmervillage #JaisalmerTragedy #JaisalmerIncident #JaisalmerUpdates #jaisalmerindia #waterdisaster #JaisalmerNewsAlert