Heat Wave in Rajasthan: कोटा में प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोग ले रहे मड बाथ

Heat Wave in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 48 डिग्री से ऊपर है. एसे में गर्मी से बचने के लिए लोग क्या क्या जतन नहीं कर रहे. कोटा में भी भीषण गर्मी के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा है. इस भीषण गर्मी में कोटा के किसान मड बाथ के जरिए गर्मी से निजात पाने की कवायद में जुटे हैं. मड बाथ (Mud Bath) यानी मिट्टी या कीचड़ से नहा कर शरीर को ठंडक पहुंचाना. औषधीय चिकित्सक की मानें तो मड बाथ से शरीर में ताजगी आती है. यह प्राचीन पद्धति कैसे कारगर साबित हो रही है कोटा से हमारी यह ख़ास रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो