Heavy Rain Alert: करीब 700 वर्ष पुराना बाराही माता के मंदिर का एक गुंबद बुधवार रात करीब तीन बजे बारिश में गिर गया। गुरुवार को सूचना पर एसडीएम हरकेश मीना, तहसीलदार कैलाश चंद मेहरा मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। जेसीबी से मलबे को हटवाया गया। मंदिर के चार गुंबद है। अब तीन रह गए। गुंबद दिन में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने इसके नव निर्माण की मांग की। यह मंदिर सड़क के पास है। जहां मलबा गिरा, जिसको हटवा दिया गया। यहां पुरातत्व विभाग के अधीन कार्यरत सुपरवाइजर से मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हादसे की पुनरावृत्ति नहीं होने से बचने के लिए बेरिकेडिंग करने निर्देश दिए। #BarahiMataTemple #TempleCollapse #RainDamage #HeritageConservation #TempleRenovation #CulturalHeritage #HistoricTemple #DisasterResponse #InfrastructureFailure