राजस्थान में झमाझम बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत

  • 25:33
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2024

 जुलाई के पहले हफ्ते में ही राजस्थान (Rajasthan) में मानसून (Monsoon) ने अच्छी मेहरबानी दिखाई है. अधिकांश हिस्सों में जमकर पानी बरसा है. पूर्वी राजस्थान में तो सामान्य से 31 फीसदी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है. लेकिन बादलों के इस राग मल्हार से सड़कों पर हाहाकार भी दिखाई दे रहा है. तेज पानी क्या बरसा, राजधानी जयपुर (Jaipur) से लेकर छोटे-छोटे कस्बों में स्थानीय प्रशासन की इस बार भी पोल खुल चुकी है. जगह-जगह सड़कें धंसी हैं, जलभराव है. पुल ढह रहे हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त है लेकिन लगता है बदहाल सिस्टम बारिश के आगे पूरी तरह पस्त है. हालांकि, इस बीच एक अच्छी खबर टोंक (Tonk) स्थित बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) से भी आई है, जहां पानी की अच्छी आवक ने जयपुर, अजमेर (Ajmer) और टोंक के लोगों को राहत दी है. तो आसमान से कहीं आफत और कहीं राहत की इस बारिश पर हम करेंगे चर्चा.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST