Didwana में High Power Wire टूटकर Cowshed पर गिरा, 26 गायों की मौत

  • 2:46
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2025

डीडवाना (didwana) में हाईटेशन (heightening) के तार की चपेट में आकर 26 गायों की मौत हो गई है. हाई पावर तार टूट कर गौशाला पर गिर गया. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद बिजली काटी गई. तब तक गौशाला में मौजूद 26 गायें चपेट में आ चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस डिस्कॉम और पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम पहुंची.  

संबंधित वीडियो