जयपुर की कड़ी सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध का मामला सामने आया है. सेंट्रल जेल में बंद बंदियों ने वीडियो बनाकर बाहर भेजे. हालांकि एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर दिए. इन चार वीडियो में आठ बंदियों के चेहरे भी साफ दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस रिपोर्ट में बताया गया कि 14 सितंबर, 2025 को जयपुर की सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था. इंस्टाग्राम पर जगदीप पहलवान 777 नाम की आईडी से चार वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें आठ विचाराधीन बंदियों के चेहरे दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन की ओर से जब इन आठ बंदियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो निखिल के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. अब ऐसे में सवाल ये कि आखिर जेल में कैदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंचा ? कौन है जो जेल में अपराधियों को मदद कर रहा है ? #JaipurCentralJail #JailBreak #MobileInJail #PrisonCorruption #ViralVideo #JagdeepPehlwan #LalKothiPolice #JailAdministration