रंगो के त्यौहार पर होली (Holi 2024) को लेकर हर किसी के जीवन में नए रंगों के आगमन की बधाइयों के साथ देश व दुनिया में होली धूम देखने को मिल रही है. इसी बीच होली का ये त्योहार देश के जवान भी सरहद पर धूमधाम से मना रहे हैं. BSF के जवान सरहद पर होली त्योहार को जोरदार ढंग से मनाते हुए नजर आए. जवानों ने डीजे की धुनों पर न केवल खूब डांस किया, बल्कि अपने साथियों के साथ जमकर आनंद भी उठाया. BSF के DIG योगेंद्र सिंह राठौड (Yogendra Singh Rathore) भी इस होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का हिस्सा बने और जवानों को उनके परिवार के संरक्षक के रूप में होली के महापर्व पर मिठाईया खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं.