Jaipur Holi Special 2025: परंपरा के अनुसार होली से ठीक 1 महीने पहले माघी पूर्णिमा पर होली का डांडा रोपा गया. जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर (Govind Dev Ji Temple) में विधि विधान से होली का डांडा का पूजन किया गया. इसके साथ ही एक महीने तक सभी शुभ कार्य टल गए. वहीं, मंदिरों में गुरुवार से फागोत्सव का दौर शुरू होगा. माघ पूर्णिमा के साथ रंगों के त्योहार होली का श्री गणेश हुआ. जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में होली का डांडा पूजन के साथ हुआ. #JaipurHoli #Holi2025 #GovindDevJiTemple #HoliDanda #Phagotsav #MaghiPurnima #Festival, #Celebration #Tradition #Rajasthan #indiancricket