सीकर पुलिस ने एक बड़े हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसमें मास्टरमाइंड सहित दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर एक 64 वर्षीय बुजुर्ग को सोशल मीडिया के जरिए फांसकर 12 लाख 90 हजार रुपये ठगने का आरोप है। गैंग की सरगना रेणुका चौधरी बताई जा रही है, जो पहले भी ऐसे ही एक मामले में शामिल रह चुकी है।