Seasonal Diseases से Animals की रक्षा के लिए चिकित्सा विभाग कितना Alert?

  • 6:24
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2024

Animals Protection Against Seasonal Diseases: बरसात के मौसम में पशुओ में कई तरह की बीमारियां फैल सकती है जिनसे कई बार माबेशियो की मौत भी हो जाती है इन बीमारियों के कारण गाय, भैस दूध देना भी कम कर देती है. जिसे लेकर डीग के हमारे संवाददाता अकरम ख़ान ने  डॉक्टर नत्थी लाल मीणा से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जुन जुलाई के बरसाती महीने आते ही पशु जब हरी घास खाना चालू कर देता है तो घास में नमी के कारण वैक्ट्रीया पनप जाते हैं और गलघोटू , खुरपा कार मुहपा कार, और बुखार जैसी अन्य घातक बीमारियां हो जाती है  डॉक्टर नत्थी लाल ने इससे बचने के उपाय भी बताए. क्या कुछ कहा देखिए. 

संबंधित वीडियो