राजस्थान (Rajasthan) की लाइफ लाइन (Life Line) कहीं जाने वाली राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है. ना तो सरकार ध्यान दे रही है और ना ही रोडवेज अधिकारी. रोडवेज कर्मचारियों की चिंता है कि कहीं सरकार रोडवेज निगम को बंद ना कर दे.