jodhpur की Kanhaiya Gaushala में गोबर से बनाई जा रही Bio Gas कैसे साबित हो रही वरदान?

  • 11:33
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2025

 जोधपुर (jodhpur) के पाल रोड स्थित कन्हैया गौशाला (Kanhaiya Gaushala) अपने नवाचारों को लेकर चर्चा में है । क्या है ये नवाचार इससे कैसे पर्यावरण का होगा संरक्षण स्पेशल रिपोर्ट देखिए । करीब बाईस बीघा क्षेत्र में फैले कन्हैया गौशाला में बारह सौ से ज़्यादा गोवंश है और इन गोवंश के गोबर से यहाँ सबसे पहले बायो गैस (bio gas) बनाई जाती है और इस बायो गैस के जरिए करीब सौ से ज़्यादा परिवारों के घरों के चूल्हे भी जलते है ।

संबंधित वीडियो