I Love Mohammad Protest in Ajmer: 'I Love मोहम्मद' के बाद 'I Love महाकाल', पोस्टर पर बवाल। Top News

  • 6:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2025

 

I Love Mohammad Protest in Ajmer: ‘आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammad) बैनर मामले पर अजमेर में विवाद सामने आया है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा कि अगर हम अपने पैगंबर से मोहब्बत का इजहार करते हैं तो यह असंवैधानिक या देशद्रोह कैसे हो सकता है? सरकार ने हर हद पार कर दी है. साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि जब हिंदू समाज भगवान श्रीराम से मोहब्बत जताता है तो क्या बैनर लगाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेता है?

संबंधित वीडियो