Rajasthan Traffic Jam: राजस्थान के कोटा में 24 फरवरी को नेशनल हाईवे-52 पर दरा नाला के सिंगल लेन पर भारी ट्रैफिक जाम की वजह से एक तीन से बच्चे की मौत हो गई. बच्चा बीमार था, जिसे उसके माता-पिता इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. बच्चे के माता-पिता ने पुलिस से जाम खुलवाने की गुहार लगाते रहे, करीब 3 घंटे तक जाम फंसे रहने और समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्चे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. एनडीटीवी ने दरा नाले के सिंगल लेन पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम की खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद सरकार ने एक्शन में आई. #RajasthanTrafficJam #KotaTrafficCongestion #NationalHighway52 #DaraNalaBottleneck #TrafficChaos #ChildDiesInAmbulance #GovernmentAction #InfrastructureDevelopment #RajasthanNews #TrafficManagement