Jhunjhunu Crime: झुंझुनूं शहर के चूरू बाइपास पर रविवार रात दो कैंपर गाड़ियों में सवार बदमाशों ने जीत की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया का अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले डेनिस की स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारी, फिर हथियारों के बल पर उसे खींचकर अपने साथ ले गए. जाते-जाते उन्होंने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और सड़क किनारे खड़े ठेले को भी टक्कर मार दी. #JhunjhunuCrime #RajasthanCrime #Kidnapping #HistorySheeter #DennisBawaria #CrimeNews #JhunjhunuPolice #BawariaGang #ScorpioAttack #Rajasthan