ट्रांसपोर्ट कंपनी (Transport Company) के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. तीन राज्यों में कुल 23 स्थानों पर छापेमारी की गई है, जिनमें गुजरात (Gujrat) (2), मुंबई (Mumbai) (1) और राजस्थान (Rajasthan) (20) शामिल हैं. राजस्थान में बांसवाड़ा (Banswara) (3), जयपुर (Jaipur) (1) और उदयपुर (Udaipur) (16) में छापे मारे गए हैं. यह कार्रवाई अवैध वस्तुओं के परिवहन से जुड़ी सूचना के आधार पर की गई है. छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने की खबरें आई हैं. कार्रवाई में उदयपुर स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी (Golden Transport & Logistics Company) के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जिसके संचालक टीकम सिंह राव (Tikam Singh Rao) हैं.