India-Pakistan Tensions: Sriganganagar में उड़कर आया Pakistani Flag, मचा हड़कंप | Latest News

श्रीगंगानगर के घमड़वाली थाना क्षेत्र में एक पाकिस्तानी झंडा मिला है, जो गुब्बारों के साथ उड़कर आया था। इस झंडे पर अंग्रेजी में "पीटीआई" लिखा हुआ है, जो इमरान खान की पार्टी का नाम है। इसके अलावा झंडे पर बल्ला का चुनाव चिन्ह भी प्रिंट है। झंडे पर उर्दू में "पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ" लिखा हुआ है। 

संबंधित वीडियो