India vs Pakistan Head to Head Record in T20I: एशिया कप 2025 में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आयोजित होगा. ग्रुप स्टेज में भारत ने पहले ही पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा है और सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की एक बार फिर पाकिस्तान को रौंदने मैदान पर उतरेगा. भारत की कोशिश पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ सुपर-4 का आगाज करने की होगी. पिछली बार जब दोनों देश भिड़े थे तब भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ ना मिलाने से पाकिस्तान तिलमिला गया था. पाकिस्तान ने मैचरे रैफरी को हटाने की मांग को लेकर काफी ड्रामा किया. लेकिन उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी. ऐसे में रविवार को होने वाला मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.