Indian Army's New Year Celebration: बॉर्डर पर नए साल के जश्न में डूबे जवान, किया गजब का डांस

  • 12:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2023
Indian Army's New Year Celebration: जब पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हैं, लोग DJ नाइट्स और लोक संगीत की धुनों पर थिरकते हुए 2023 को अलविदा कर 2024 का स्वागत कर रहे हैं. हम हर त्योहार हर उत्सव को सुरक्षित रह कर सेलिब्रेट कर सकें, इसलिए देश के कुछ बेटे और बेटियां बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. इनके लिए बॉर्डर ही घर है, वही परिवार है और हम कहे कि यही उनका सब कुछ है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. #indianarmycelebration #happynewyear2024 #rajasthannews

संबंधित वीडियो