Indigo Flights: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एयरलाइन्स इन दिनों बड़ी समस्या से जूझ रही है. आज लगातार तीसरे दिन गुरुवार को अपनी कई उड़ानें रद्द कर दीं, क्योंकि पायलटों की कमी के कारण उड़ानों के पूर्ण परिचालन में लगातार दिक्कत आ रही. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अन्य शहरों में उड़ानें बाधित रहीं, जिससे हज़ारों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे रहे. गुरुवार तड़के दिल्ली से रवाना होने वाली इंडिगो की 30 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं. हैदराबाद में भी लगभग 33 उड़ानें रद्द हुईं. मुंबई हवाई अड्डे पर भी कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. वहीं इससे पहले मंगलवार और बुधवार भी दो दिनों के अंदर देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर कई उड़ाने काफी देरी से रवाना हुईं और कुछ उड़ानें रद्द भी करनी पड़ी. इस वजह से हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए हैं, टर्मिनलों पर लंबी कतारें लग गईं, और यह सवाल भी उठने लगा कि अचानक उड़ानों के शेड्यूल में क्या गड़बड़ हुई. #Delhi #indigoairline #rajasthan #latestnews