राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के 633 गावों की किस्मत खुलने वाली है. जयपुर विकास प्राधिकरण ने 13 तहसीलों के 633 नए गांव JDA रीजन में शामिल किए गए. अब रीजन 3 हजार वर्ग किमी से बढ़कर 6 हजार वर्ग किमी होगा. अभी जेडीए का क्षेत्र 40 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसे 60 किलोमीटर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. JDA एक्ट के तहत गठित अधिकृत समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जेडीए कमिश्नर आनंदी ने की.