Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मानसरोवर क्षेत्र में महारानी फार्म-मानसरोवर लिंक ब्रिज के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। लगभग छह करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुलिया के नवीन निर्माण कार्य के तहत बॉक्स कल्वर्ट पद्धति से इसकी ऊंचाई दो मीटर तक बढ़ाई गई है। #CMBhajanlalSharma #JaipurDevelopment #MansarovarLinkBridge #BridgeInauguration #Infrastructure #RajasthanNews #UrbanDevelopment #PublicWorks #JaipurTraffic #LatestNews