राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के चोमू (Chomu) कस्बे में शुक्रवार सुबह 30 बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा NH-52 पर भोजलावा कट के पास हुआ. बस अनियंत्रित होकर एक निर्माणधीन पुलिया में घुस गई. इस दुर्घटना में बस में सवार करीब आधा दर्जन बच्चे समेत ड्राइवर व एक टीचर घायल हो गए. हादसे वाली जगह पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.