Jaipur-Agra Highway Accident:एक्सीडेंट के बाद 1 घंटे तक शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन | Video Viral

  • 9:32
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. लेकिन हादसा इतना भयावह नहीं था, जितना उसके बाद का मंजर था. घटना के बाद लगभग 1 घंटे तक सड़क पर पड़े शव के ऊपर से बेपरवाही से वाहन गुजरते रहे, जिससे मृतक का शरीर टुकड़ों में बिखर गया. इस दौरान न तो किसी राहगीर ने रुकने की जहमत उठाई और न ही समय रहते पुलिस को सूचना दी. #jaipur-agrahighwayaccident #rajasthan Video Viral

संबंधित वीडियो

baran_430pm
6:08
दिसंबर 02, 2025 23:15 pm IST