Jaipur Bulldozer Action: Slum Area हटाने के लिए Jaipur में चला Bulldozer | Rajasthan Top News

  • 10:23
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2025

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर के त्रिवेणी नगर कच्ची बस्ती में आज जेडीए की बड़ी कार्रवाई होने जा रही है... अवैध निर्माण हटाने के लिए जेसीबी और बुलडोजर के साथ भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच चुका है... रोड तक बने घरों और दुकानों को तोड़ने की तैयारी पूरी हो चुकी है... जेडीए का कहना है कि ये अतिक्रमण वर्षों से चला आ रहा है और अब इसे हटाना जरूरी है... वहीं स्थानीय लोग इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं... उनका कहना है कि अगर घर टूट गया तो वे रहने कहां जाएंगे...कई परिवारों के सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है... मौके पर तनाव का माहौल है और प्रशासन की कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही #jaipur #bulldozeraction #jaipurbulldozeraction #Encroachment #rajasthan

संबंधित वीडियो